cm Vasundhara Raje, conferred, victory, Triple A, BJP, working Committee, meeting

– भाजपा मुख्यालय में गौरव यात्रा के मार्ग तय किए गए
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में चार अगस्त से सुराज गौरव यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा चारभुजा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पूरे प्रदेश में निकलेगी। यात्रा को लेकर आज भाजपा मुख्यालय में अहम बैठक हुई। इसमें यात्रा के मार्गों, यात्रा की जिम्मेदारी संभालने वाले कार्यकर्ताओं व नेताओं को जिम्मेदारी पर चर्चा हुई। साथ ही जिला, विधानसभा और संभागवार प्रभारी नियुक्ति किए गए हैं, ताकि यात्रा व्यवस्थित और अधिकाधिक लोगों से सम्पर्क करते हुए निकले। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यात्रा मार्गों को अंतिम रुप दे दिया है।

केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने वाले साहित्य व पत्रकों के वितरण करने और योजनाओं को रेखांकित करते हुए यात्रा रथ पर चर्चा की गई। बैठक में संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, वी.सतीश, केबिनेट मंत्री गुलाब चंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, बाबूलाल वर्मा समेत प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे। यात्रा को लेकर विधानसभा प्रभारी, जिला संयोजक व संभाग संयोजकों को बुलाया गया है। गौरतलब है कि करीब डेढ़ महीने तक चलने वाली सुराज गौरव यात्रा हर रोज दो से तीन विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी। सीएम वसुंधरा राजे व अन्य वरिष्ठ नेता लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे।

LEAVE A REPLY