cm Vasundhara Raje
cm Vasundhara Raje

जयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि
कांग्रेस ने विधान सभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने सम्पूर्ण किसाना े का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने का
वादा किया था, पर चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने इस वादे से सम्पूर्ण शब्द हटा दिया। वादा
था प्रदेश के सा े प्रतिशत किसानो का कर्जा माफ करने का आ ैर किया जा रहा है सिर्फ सहकारी
बैंका े से जुड ़े काश्तकारा ें का। जिनका 50 हजार तक का कर्जा तो हमारी सरकार ही माफ कर
चुकी थी। झूँठ बोल कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस का े जनता माफ नहीं करेगी। श्रीमती राजे
बगरु में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प सभा का े सम्बोधित कर रही थी।

उन्हा ेंने कहा कि देश फिर से मा ेदी जी का े प्रधानमंत्री बनान े का संकल्प ले चुका है,
क्योंकि मा ेदी जी ने 5 साल मे ं वो काम कर दिखाया जा े कांग्रेस 55 साल मे ं नही ं कर सकी।
कांग्रेस 55 साल तक गरीबी हटाआ े के नारे पर राज करती रही, लेकिन गरीबी हटाने का काम
मा ेदी जी ने इन 5 साला ें में किया। प्रधानमंत्री आवास या ेजना, प्रधानमंत्री मुद्रा या ेजना, बेटी
बचाआ े-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत योजना, डिजीटल इंडिया, मेक इन इंडिया,
अटल पेंषन योजनाआ ें ने लोगा ें का जीवन बदला ह ै। इन योजनाओं की दुनिया भर में चर्चा ह ै।
पूर्व सीएम ने पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी ने इस घटना
के बाद दिखा दिया हम किसी से कम नही ं है। उन्होंने ख ुली छूट दी तो हमारी सेना ने दुश्मन
का े उसके घर में जाकर सबक सिखाया।

उन्हा ेने कहा कि उनकी सरकार ने जयपुर सहित 13 जिला े की प्यास बुझाने के लिए
ईआरसीपी या ेजना का काम हाथ में लिया था। यदि 5 साल और मिल जाते तो ये योजना
जमीन पर उतार देते।
पूर्व सीएम ने कहा कि गरीबों की पीड़ा को महसूस कर उन्हा ेंने उनके मुफ्त इलाज क े
लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा या ेजना श ुरू की जिसे य े सरकार अब बंद करने जा रही है।
ग्रामीण गौरव पथ या ेजना पर भी इस सरकार ने ब्रेक लगा दिए ह ै।
कांग्रेस ने वादा किया था कि प्रदेश के समूचे शिक्षित बेरोजगारा ें का े बेरा ेजगारी भत्ता देंगे।
कांग्रेस इस वादे स े भी मुकर गई। प्रदेश में बेरा ेजगार है- 33 लाख आ ैर य े बेरा ेजगारी भत्ता देंग े
करीब 1 लाख बेरोजगारा े को।
उन्होंने कहा कि एक बार फिर जयपुर ला ेकसभा क्ष ेत्र से सा ंसद राम चरण बोहरा को विजयी
बना कर मा ेदी जी का े प्रधानमंत्री बनायें। सा ंसद बोहरा और पूर्व विधायक कैलाश वर्मा ने भी
सभा को सम्बोधित किया। पूर्व मंत्री काली चरण सराफ भी इस सभा में मा ैजूद थे।

LEAVE A REPLY