– किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता, भ्रष्टाचार, महंगी बिजली, बिगड़ा लॉ एंड ऑर्डर, महिला और दलित अत्याचार, रेप, क्राइम के बढ़ते ग्राफ, टूटी सड़कें, तुष्टीकरण जैसे मुद्दों को लेकर बीजेपी घेरेगी।
जयपुर. राजस्थान विधानसभा का 19 सितम्बर से शुरू होने वाला सत्र हंगामेदार रहेगा। 20 सितम्बर को बीजेपी राजस्थान विधानसभा का घेराव करेगी। रविवार को जयपुर में प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर हुई विधायक दल की बैठक में इसकी रणनीति तैयार की गई। बैठक के फौरन बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने मीडिया से रूबरू होकर कहा, 20 सितम्बर को लंपी के मुद्दे पर बीजेपी का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम है। जिसमें जयपुर और आसपास के जिलों से बीजेपी कार्यकर्ता आएंगे। वो विधानसभा के बाहर घेराव करेंगे और हम विधानसभा सदन के अंदर विरोध जताएंगे।
– गौसेवा पर धेला भी खर्च नहीं कर रही गहलोत सरकार
बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा प्रदेश की गहलोत सरकार ने पिछले 6 महीने में राजस्थान का बुरा हाल कर दिया है। सेस के नाम पर टैक्स वसूल कर सरकार कमाई कर रही है, लेकिन गौसेवा के नाम पर धेला भी खर्च नहीं कर रही है। सरकार पूरी तरह नाकाम है। गायों के लिए वैक्सीन ईजाद हो चुकी है। लेकिन राज्य सरकार ने केंद्र से मांग तक नहीं की है कि टीका उपलब्ध कराओ। गायों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने समेत सेवा के कई काम किए जाने हैं। हममें से कई विधायकों ने अपने कोष से 10-10 लाख रुपए दिए हैं, उसका भी अभी तक इस्तेमाल नहीं हुआ है।
अशोक गहलोत की ओर से लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग पर देवनानी ने कहा गहलोत पहले राजस्थान में तो लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें । उन्हें राज्य में इसे आपदा घोषित करने से किसे रोका है। राज्य में तो आपदा घोषित कर नहीं रहे और केंद्र को पत्र लिख रहे हैं। वह खुद की जिम्मेदारी से भागना और सारी जिम्मेदारी केंद्र पर ढोलना चाहते हैं। यह अशोक गहलोत का दिमाग जिस तरह से काम कर रहा है मुझे लगता है बहुत फ्रस्ट्रेशन में हैं। पहले जनता को नहीं संभाल पाए और अब पशुओं को भी नहीं संभाल पा रहे हैं। चारों ओर अराजकता का माहौल है।
प्रदेश में सड़कों की हालत खराब है। जब मुख्यमंत्री को अपने की गृह क्षेत्र में 10 किलोमीटर सड़कों की बजाय हेलीकॉप्टर से जाना पड़ जाए और मुख्यमंत्री खुद एक भाषण में कहें कि सारे इंजीनियर ठेकेदारों से मिलकर कमीशन खा रहे हैं, तो ऐसे मुख्यमंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जो खुद अपने शासन में भ्रष्टाचार रोक नहीं पा रहे हैं। महिला अत्याचार सहित बाकी कई मुद्दों पर विधायक दल बैठक में चर्चा की है। हम सरकार को घेरेंगे। ईआरसीपी पर सरकार की नीयत साफ नहीं है। सरकार को कई बार कहा है कि टेक्निकली सही प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजे। केंद्र उस पर निश्चित रूप से विचार करेगा। लेकिन सरकार बहानेबाजी करते हुए राजनीतिक स्टंट के रूप में इसे इस्तेमाल कर रही है और बीजेपी को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही है। सरकार की मंशा साफ नहीं है, यह जनता को पानी देना नहीं चाहती है । हम सरकार को कहेंगे पहले प्रस्ताव लेकर आओ। सरकार किस तरह का प्रस्ताव लेकर आती है, उसके बाद सर्वसम्मति पर विचार होगा।
– बीजेपी मुख्यालय में हुई विधायक दल की बैठक
सत्र में गहलोत सरकार को घेरने के लिए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया की अध्यक्षता में जयपुर में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। जिसमें बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत विधायक शामिल हुए। पहले विधायक दल की यह बैठक दोपहर 3 बजे विधानसभा की ‘ना पक्ष’ लॉबी में प्रस्तावित थी, लेकिन पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सत्र में गहलोत सरकार को घेरने के लिए खास रणनीति विधायकों के साथ तय की। इसलिए बैठक की जगह और समय को बदला गया। बीजेपी आलाकमान की ओर से जो मैसेज भाजपा विधायकों के नाम दिया गया है, वह अरुण सिंह ने विधायकों के साथ शेयर किया। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा लंपी डिजीज से गायों की मौतों और मुआवजा नहीं मिलने के मुद्दे पर 20 सितम्बर को बीजेपी राजस्थान विधानसभा का घेराव करेगी। किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता, भ्रष्टाचार, महंगी बिजली, बिगड़ा लॉ एंड ऑर्डर, महिला और दलित अत्याचार, रेप, क्राइम के बढ़ते ग्राफ, टूटी सड़कें, तुष्टीकरण जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को सदन के अंदर-बाहर बीजेपी जमकर घेरेगी।

LEAVE A REPLY