sonashi vashit
sonashi vashit

जयपुर । कांग्रेस की सूची बड़े नेताओं के विवाद में जहाँ उलझी पड़ी है और 19 विधानसभा सीटों को लेकर कांग्रेस पार्टी को केन्द्रीय चुनाव समिति के चार वरिष्ठ नेताओं की हाईपावर कमेटी बनानी पड़ी है । वहीं जयपुर शहर की मालवीय नगर सीट को लेकर जयपुर की महिला सोशल एक्टिविस्ट ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से सीधे दखल की मांग करते हुए उन्हें ईमेल भेजा है।

जयपुर की सोशल मीडिया एक्टिविस्ट जिनमें पूजा पवन कुमार, नीलू कनवारिया, स्मिता शुक्ला, सोनल कुमावत जैसे अनेक नाम शामिल हैं उन्होंने सोनिया गांधी से अनुरोध किया है कि वे जयपुर की मालवीय नगर सीट पर युवा एवं महिला सोशल एक्टिविस्ट सोनाक्षी वशिष्ठ को कांग्रेस का टिकट दें । गौरतलब है कि सोनाक्षी वशिष्ठ प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव व प्रवक्ता के साथ ही पीसीसी की मीडिया पैनेलिस्ट भी हैं । वे पिछले कई वर्षों से जयपुर शहर की मजदूर व गरीब वर्ग की बस्तियों में बेसहारा व शोषित महिलाओं, बच्चों और श्रमिकों के कल्याण एवं सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रही हैं । सोनाक्षी वशिष्ठ के लिए टिकट की मांग करते हुए इन महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पत्र में लिखा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब राजनीति में कर्मठ व प्रतिबद्ध महिलाओं को आगे लाने का दावा करते हैं तो कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति को ऐसी महिलाओं के नाम पर भी गौर करना चाहिए जो कि कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ ही सामाजिक सरोकारों व महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर सक्रिय हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में विगत प्रत्याशी अर्चना शर्मा की 48 हजार से अधिक वोटों की बड़ी हार के दृष्टिगत किसी अन्य महिला प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने की कवायद में है । इस कशमकश में एक बड़े जवाहरात व्यवसायी के परिवार से जुड़ी आशा काला के नाम पर गंभीरता से गौर किया जा रहा है । अर्चना शर्मा को पिछले विधानसभा चुनाव में 199 में से 175 मतदान बूथों पर पराजय का सामना करना पड़ा था और वे सिर्फ एक मुस्लिम बाहुल्य बूथ पर अच्छी बढ़त ले सकी थीं । लेकिन राजस्थान हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी शाहिद मोहम्मद के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर सोनाक्षी वशिष्ठ को टिकट देने की मांग की थी । ऑल इंडिया राहुल गांधी ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव नीरज डोडा भी यही मांग उठा चुके हैं । इसी प्रकार अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावणा ने भी घोषणा की है कि सोनाक्षी वशिष्ठ को टिकट दिए जाने पर समाज उनका समर्थन करेगा । अब जयपुर शहर की महिला सोशल एक्टिविस्ट भी सोनाक्षी वशिष्ठ के समर्थन में आगे आयी हैं । कांग्रेस टिकट घोषित होने के काउंटडाउन के महत्वपूर्ण समय में यह पहल मालवीय नगर सीट पर कोई बड़ी हलचल मचा सकती है ।

LEAVE A REPLY