लुधियाना। पंजाब में सत्तारुढ़ शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में लोकलुभावने वादे किए गए हैं। लोगों को पच्चीस रुपए किलो में घी और दस रुपए किलो में शक्कर दिए जाने का वादा किया है। उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने किसानों को कर्ज माफी का भी वादा करते हुए 100 रुपए बोनस देने का भी एलान किया है। 50 हजार युवाओं को बिना किसी डाउन पेमेंट के टैक्सी देने की घोषणा की गई है। बादल ने पंजाब के युवाओं के लिए 20 लाख नौकरियां देने, मोहाली को आईटी हब, न्यू चंडीगढ़ को मेडिकल टूरिज्म हब और एजुकेशन सिटी, बठिंडा को टेक्सटाइल हब, लुधियाना को होजरी, अमृतसर को सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनाने का ऐलान किया है। सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई है। 2500 स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले जाएंगे। नीले कार्ड धारकों को आटा-दाल मिलता रहेगा। हर विधानसभा में सरकारी गोशाला बनेंगी। सामाजिक सुरक्षा के लिए बुजुर्ग और विधवा पेंशन 500 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए की जाएगी। बेघरों के लिए 5 लाख मकान बनेंगे। हर गरीब को फ्री गैस कनेक्शन। बादल ने यह भी ऐलान किया कि ढाई एकड़ जमीन के छोटे किसानों के कर्ज माफ होंगे। छोटे किसानों को हर साल 2 लाख रुपए तक का इंटरेस्ट फ्री एग्रीकल्चर लोन मिलेगा। दिन में दस घंटे फ्री बिजली की सप्लाई होगी। सुखबीर ने दावा किया कि पंजाब में जो कुछ भी विकास हुआ, वो पिछले 10 साल में हुआ है।

LEAVE A REPLY