kalayugee
murder

जयपुर। जयपुर में अवैध संबंधों के शक के चलते एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या का मामला सामने आया है। आमेर थाना इलाके में जाजोलाई की तलाई में स्थित पडाली की ढ़ाणी में रात को 25 वर्षीय युवक की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक के पेट, गले और सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। प्रारम्भिक जांच के दौरान पुलिस हत्या के पीछे अवैध संबंध को कारण मान रही है। पुलिस ने दो जनों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार इस संबंध में मृतक के भाई अनिल सैनी ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।

अनिल ने रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार रात को करीब साढ़े नौ बजे मुकेश घर से अपनी एक्टिवा लेकर शराब पीने गया था। इस दौरान उसने अपने साथियों के साथ शराब पी थी। रात को करीब 12 बजे चाचा के लड़के संजय सैनी ने बताया कि मुकेश का शव खेत में बने गड्डे में पड़ा है। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर मुकेश का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। मृतक के शरीर पर चाकू से दस बार वार किया गया था। मुकेश के पेट और गले पर 4-4 बार और सिर पर धारदार हथियार से दो बार वार किया गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अभी दो जनों को पकड़ा है। जबकि हत्या में पांच से छह लोग शामिल हैं। इन सभी की गिरफ्तारी नहीं होने तक वह शव नहीं लेंगे और ना ही मृतक का अंतिम संस्कार करेंगे। परिजनों के शव लेने से इनकार करने पर पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।

पाडली की ढ़ाणी निवासी मुकेश सैनी बेरोजगार था। पांच महीने पहले ही इन्होंने जयसिंहपुरा खोर में पचास लाख की पुश्तैनी जमीन कन्हैयालाल को आठ लाख रुपए में बेची थी। मृतक के भाई अनिल ने बताया कि इसके लिए लिखित इकरारनामा भी किया था लेकिन खरीदार ने आठ लाख की जगह केवल तीन लाख रुपए ही दिए थे। इन रुपयों को लेकर दोनों पक्षों के बीच में विवाद चल रहा था।

LEAVE A REPLY