जयपुर। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने इंटीरियर एवं एक्सटीरियर बिल्डिंग मैटेरियल्स की विशाल रेंज की वन स्टॉप शॉप ’टिम्बरस्टोन’ का शुक्रवार, देर शाम को जयपुर स्थित सुदर्शनपुरा इण्डस्ट्रीयल एरिया उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सुनील शेट्टी, जो कि फ्लेक्स स्टोन आईएनसी के ब्रांड एंबेसडर हैं, ने बताया कि इस स्टोर के माध्यम से राजस्थान में ’फ्लेक्स स्टोन फस्र्ट गैलरी’ की शुरुआत होगी। फ्लेक्स स्टोन का मुख्य उद्देश्य रिसायकल्ड मैटेरियल्स का उपयोग करते हुए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना और ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाना है। स्टोर के प्रमोटर, सुनील भसीन एवं चिराग भसीन ने जानकारी दी कि 8,000 वर्ग फीट क्षेत्र में फैले इस दो मंजिला स्टोर ’टिम्बरस्टोन’ में अनेक प्रसिद्ध ब्रांड्स के उत्पाद उपलब्ध होंगे। उन्होंने आगे बताया कि इंटीरियर एवं एक्सटीरियर उपयोग के लिये आधुनिक एवं पारम्परिक शैली में प्रोडक्ट्स की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराने वाला यह ब्रांड् वर्टिकल स्टेम्पिंग, सेल्फ लेवलिंग फ्लोर्स, सिंथेटिक स्टको टेक्सचर एवं अन्य प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में भी काम करता है।
इस स्टोर के प्रमोटर्स पहले से ही ‘ग्रीन‘ एवं ‘मेरिनो‘ जैसे ब्रांड्स का कार्य भी करते हैं। इस नए स्टोर में वेंचुरा, सिबू, न्यूलाइट, एरलडाइट, मेटालिनो, मेटालिको एवं ग्रेविटो जैसे ब्रांड्स के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।  ‘टिम्बरस्टोन‘ में मेपल स्टेनलैस प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रोडक्ट्स भी होंगे। ‘मेपल‘ का नाम सर्वोच्च गुणवत्ता वाली डिजाइनर स्टेनलैस शीट के प्रारंभिक निर्माताओं की सूची में आता है।

LEAVE A REPLY