नई दिल्ली। कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है। तभी तो मलेशियाई निवासी एक युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए पिता की अरबों रुपए की संपत्ति को ठोकर मार दी। इस युवती की प्रेम कहानी जब लोगों के सामने आई तो यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। जहां हर कोई अब इस युवती के बारे में जानने को आतुर है।

जी हां कुछ ऐसी ही है मलेशिया की रहने वाली एंजेलिन फ्रांसिस खू। जिसने अपने प्रेमी को पाने के लिए पिता की करीब 300 मिलयन डॉलर (करीब 19 अरब रुपए) की संपत्ति से किनारा कर लिया। एंजेलिन के पिता खू के पेंग मलेशिया में एक बड़े कारोबारी है। जिनकी संपत्ति अरबों में है। पेंग की ब्रिटिश लाइफ स्टाइल एंड डिजाइन ब्रांड लॉरा ऐशले और लग्जरी होटलों कॉप्स ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी है। फोब्र्स पत्रिका ने उनकी कुल संपत्ति 19 अरब रुपए आंकी।

-जेदीदाह से हुआ प्यार तो…
बात 2008 की है। एंजेलिन को एक लड़के डेटा साइंटिस्ट जेदीदाह फ्रांसिस से प्यार हो गया। यह बात पिता खूं को नागवार गुजरी। पिता ने कहा कि उससे शादी का मतलब पिता से संबंध और संपत्ति का त्याग करना होगा। पहले पिता को लगा उसका फैसला यकीनन मेरे समर्थन में होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके लिए एंजेलिन तैयार हो गई। एंजेलिन ने बताया कि मेरा मानना था कि पैसा आपके नेगेटिव कैरेक्टर को उभारता है। इससे परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। ऐेसे में मेरा फैसला आसान बन गया। मैंने पैसों के मामलीे में एक मर्तबा भी नहीं सोचा। हालांकि जब एंजेलिन का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसे प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। लेकिन कई लोगों ने उसके इस फैसले का भरपूर समर्थन किया।

LEAVE A REPLY