लखनऊ। यूपी में योगी आदित्यनाथ नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अब नव विवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन का पाठ पढ़ाने के लिए जल्द ही एक तोहफा देने जा रही है। सरकार का मानस है कि परिवार नियोजन के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आशा कार्यकर्ता के जरिए घर-घर जाकर नव विवाहित जोड़ों को एक किट उपलब्ध कराया जाएगा।

इस किट में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां दी जाएगी। साथ ही इस किट में स्वास्थ्य विभाग का एक भी होगा। जो परिवार नियोजन के फायदों के बारे में नव विवाहित जोड़ों को महत्वपूर्ण जानकारी देगा। पत्र के जरिए परिवार नियोजन व जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को समझाने व 2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अनूठे अभियान की शुरुआत 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर की जाएगी।

-नई पहल किट, करेगा प्रोत्साहित
मिशन परिवार विकास के प्रोजेक्ट मैनेजर अवनीश सक्सेना ने बताया कि योजना का उद्देश्य पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए नव विवाहित जोड़ों को तैयार करना है। इनके लिए नई पहल किट में उनके लिए आपातकालिन परिस्थितियों में प्रयोग होने वाली गर्भ निरोधक गोलिया, सामान्य गर्भ निरोधक गोलियां और कंडोम होंगे। साथ ही एक शीशा, कंघी, रुमाल, तौलिया व नेल कटर होगा। जो स्वास्थ्य व सफाई के प्रति जागरुक करेगा।

LEAVE A REPLY