Ram Rahim
जयपुर। राजस्थान के जयपुर की एक विवाहिता के सिरसा हरियाणा स्थित राम-रहीम आश्रम से लापता होने के मामले में जयपुर पुलिस ने बाबा राम रहीम से पूछताछ की। बलात्कार के दो केसों में बीस साल की सजा भुगत रहे बाबा राम-रहीम से जेल में ही पुलिस ने बयान लिए। हाईकोर्ट के निर्देश पर पहुंची जयपुर टीम ने बाबा राम रहीम से जयपुर की विवाहिता के आश्रम से लापता होने, उसके कहां होने, पति को धमकी देने समेत कई बिन्दुओं पर पूछताछ की। हालांकि पूछताछ में बाबा राम रहीम ने कहा कि वह उसे नहीं जानते हैं और ना ही उसे कभी देखा है। फोटो देखकर भी उन्होंने कहा कि वे इसे नहीं जानते। वह आश्रम  से कहां गायब हो गई, उस बारे में कुछ नहीं कह सकते। राम रहीम ने कहा कि उसकी हजारों-लाखों शिष्य-शिष्याएं हैं। वे हर किसी को नहीं पहचानते हैं।
आश्रम में रोज हजारों भक्त आते थे और सेवा, भजन-कीर्तन करके चले जाते हैं। वह लापता हुई महिला के बारे में कुछ नहीं कह सकते। जवाहर नगर थाना पुलिस इस मामले में पूछताछ करने गई थी। गौरतलब है कि कमलेश कुमार, उसकी पत्नी और बच्चे 24 मार्च,2015 को सिरसा में बाबा के आश्रम गए थे। चार-पांच दिन आश्रम में रहे। एक दिन एक सेवादार आया और गुरुजी की सेवा की कहकर ले गया। तब से वह लापता है। आश्रम के प्रबंधक व दूसरे लोग भी उसकी पत्नी के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं। उसने जयपुर के जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन पुलिस जांच नहीं कर रही है। इस पर कमलेश ने सैशन कोर्ट और हाईकोर्ट में याचिका लगाकर लापता पत्नी को तलाश करवाने और मामले में अनुसंधान की गुहार लगाई। हाईकोर्ट ने जवाहर नगर पुलिस को तलब करके प्रगति रिपोर्ट मांगी, साथ ही बाबा राम रहीम समेत आश्रम के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ करके अनुसंधान करने को कहा।

LEAVE A REPLY