Padavat
जयपुर। राजपूत समाज के विरोध प्रदर्शनों के चलते राजस्थान समेत कई राज्यों में पद्यावत फिल्म लग नहीं पाई। लेकिन अब यह फिल्म राजस्थान में भी रिलीज होगी। लेकिन इस फिल्म को आम जनता नहीं देख पाएगी। एक आपराधिक याचिका के सिलसिले में इस फिल्म का प्रदर्शन राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर अगले सप्ताह जोधपुर में होगा। हालांकि शो के लिए जोधपुर कमिश्नर ने पूरी सुरक्षा देने का वादा किया है।
संजय लीला भंसाली की इस पद्यावत फिल्म से सामााजिक व धार्मिक तनाव एवं टकराव हालात होने, वर्ग विशेष पर मानहानिकारण टिप्पणी करने की शिकायतों पर डीडवाना थाने में मामला दर्ज हो रखा है। यह नामजद रिपोर्ट संजय भंसाली के अलावा अभिनेता रणवीर सिंह, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण व अन्य के खिलाफ है। इस प्राथमिकी को संजय लीला भंसाली ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है और इसे रद्द करने की गुहार की है। प्राथमिकी में जो आरोप लगाए गए हैं, उस हिसाब से फिल्म में मानहानिकारक व अपमानजनक दृश्य है या नहीं, यह जानने के लिए फिल्म देखना जरुरी है।
ऐसे में कोर्ट ने संजय लीला भंसाली के वकीलों को कहा है कि वह फिल्म कहां दिखाएंगे, जिससे फिल्म के बारे में कहीं जा रही आपत्तियों की वास्तविकता का पता लग पाए। कोर्ट ने छह फरवरी को जवाब देने को कहा है। कोर्ट ने किसी सिनेमाहॉल या न्यायिक अकादमी में फिल्म दिखाने के बारे में जवाब देने को कहा है। जवाब के बाद 9 फरवरी को फिल्म देखी जा सकती है। हाईकोर्ट न्यायाधीश संदीप मेहता, भंसाली व उनके वकील व प्रभावित पक्ष ही फिल्म को देख पाएंगे। उसके बाद संजय लीला भंसाली की याचिका पर कोई फैसला हो पाएगा।

LEAVE A REPLY