Dusshera

जयपुर। बुराई पर अच्छाई जीत का प्रतीक दशहरा पर्व पूरे जयपुर शहर में धूमधाम से मनाया गया। सेक्टर पांच रजत पथ पर मानसरोवर दशहरा समिति की ओर से आयोजित बीकाजी दशहरा मेले में देर रात तक लोगों की भीड़ जमा रही। कारण, इस मेले में हर बार की तरह इस बार भी विदेशी बालाओं ने अपने डांस से लोगों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। अर्जेंटीना से आई इन डांस बालाओं ने एक के बाद एक बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से लोगों की वाहवाही लूटी। हालत यह रही कि जब तक डांस बालाओं के डांस परफॉर्मेंस के समय मेले की स्टालों पर भीड़ नहीं पहुंची। इसके बीच में दूसरी इवेंट की टीमों के डांस की बारी आती तभी लोग स्टालों की तरफ मुड़ते।

दो दिवसीय इस मेले के मुख्य प्रायोजक बीकाजी समूह और अनेक सहप्रायोजक के सहयोग से आयोजित मेले में रावण ने मोक्ष से पहले सामाजिक सरोकार से जुड़े अभियान जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ जन स्वच्छ मन जैसे संदेश दिए वहीं अंधविश्वास को शिक्षा से दूर करने की अपील भी की। इस मौके पर आए जयपुर महापौर अशोक लाहोटी ने भी आम जनता से जयपुर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की।

अध्यक्ष कमलेश गोयल ने बताया कि मेले की सफलता के लिए बीकाजी समूह के चेयरमैन श्री शिवरतन अग्रवाल ने शुभकामना संदेश भिजवाया है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के महामंत्री श्री मक्खन अग्रवाल ने भी मेले की सफलता की कामना का संदेश भिजवाया। अध्यक्ष गोयल ने इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए बीकाजी समूह की ओर से मोमेंटो भेंट किए। बीकाजी समूह की ओर से वरिष्ठ पत्रकार श्री श्याम शर्मा ने मोमेंटो प्राप्त किया। इस मौके पर पत्रकार नरेश गोयल, वीरेंद्र सिंह एडवोकेट, राजसंदेश डॉट कॉम के पत्रकार अभिषेक शर्मा को भी मोमेंटो भेंट किए गए। मेले की सफलता के लिए महामंत्री नवीन तिवाड़ी, उपाध्यक्ष प्रदीप शेखावत, कोषाध्यक्ष रवि वर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया। रात साढ़े दस बजे सीआई ने रावण के दहन की रस्म पूरी की। इस समय पूरा इलाका आतिशबाजी से जगमगा उठा।

LEAVE A REPLY