surajevaala

जयपुर । राजस्थान के विधानसभा चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है जैसे-जैसे 7 दिसंबर की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में भी तेजी आती जा रही है। देश के बड़े-बड़े नेता इन चुनावों में अपनी-अपनी पार्टी का प्रचार जर्बदस्त तरीके से कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार भगौड़ों की ट्रैवल एजेंसी बन गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के खजाने और बैंकों को लूटने वाले भगौड़ों को भागने का फ्री पास दे रखा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में अब तक 19 हजार बैंक फ्रॉड केस सामने आ चुके है।

देश से 23 भगौड़ें बैंकों का पैसा लूटकर भाग चुके है, और मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।सुरजेवाला ने कहा कि वर्ष 2017 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट में यह बता दिया गया था कि नीरव मोदी कोई घोटाला कर सकता है। लेकिन वित्त मंत्री अरूण जेटली और पीएम मोदी ने कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि वित्त मंत्री अरूण जेटली की बेटी और दामाद को फीस के रूप में 24 लाख रुपये नीरव मोदी के जरिये मिले। सुरजेवाला ने दावा किया कि नीरव मोदी ने कुल मिलाकर 26 हजार 306 करोड़ रुपये बैंकों और लोगों से हड़पे है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इन भगौड़ों को संरक्षण दिया है, इसका जवाब देश की जनता को पीएम और वित्त मंत्री को देना चाहिये।

LEAVE A REPLY