बीकानेर : जिले के नाल थाना क्षेत्र में कल रात कोडमदेसर के पास एक मारुति कार के पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।
थानाधिकारी धरम पूनिया ने आज बताया कि सुरेन्द्र स्वामी (57) और ओमप्रकाश रंगा (55) कार से कोडमदेसर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। मृतक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कार्यरत थे।
उन्होंने बताया कि आज सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।