भरतपुर। उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर से जयपुर सत्संग में जा रही तीन श्रद्धालु महिलाओं को भरतपुर में अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। महिलाएं बुलंदशहर से बस से 40 श्रद्धालुओं के साथ थीं और जयपुर में भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। भरतपुर के हलैना इलाके में मंगलवार सुबह पांच बजे बस रुकी तो तीनों ने उतरकर जैसे ही रोड क्रॉस की, अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए निकल गया। हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा हलैना थाना इलाके के झालाटाला गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार बस सवार सभी लोग सत्संग में जा रहे थे। एक यात्री ने बताया कि महिलाओं ने टॉयलेट के लिए बस को रुकवाया था। ड्राइवर ने सुबह करीब 5 बजे बस को झालाटाला के पास रोका। इस दौरान मुन्नी (50), सरोज (55) और विमलेश (56) बस से उतरीं और रोड क्रॉस किया। इस दौरान वे किसी वाहन की चपेट में आ गईं। यात्री ने बताया कि वाहन की स्पीड बहुत तेज थी। हादसे के बाद तेज गति से वह वाहन निकल गया। बस में बैठे और उतरकर नीचे खड़े लोगों ने तेज आवाज सुनी। इसके बाद वे भागकर सड़क के दूसरी साइड पहुंचे। वहां महिलाओं के कुचले हुए शव पड़े थे। यात्रियों ने हलैना थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को हलैना अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस महिलाओं के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। महिलाओं के परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY