जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी एवं करनी में अंतर है जबकि कांग्रेस जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यों के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव में पुन: सरकार बनाएगी तथा वर्ष 2024 में केन्द्र से भाजपा की सरकार को जनता हटाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार को ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर राजस्थान की जनता के साथ वादाखिलाफी करने के विरुद्ध राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जन-जागरण अभियान की शुरूआत में बारां के डोला मेला मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा में महंगाई, बेरोजगारी, प्रेम तथा अमीर व गरीब के बीच खाई ना बढ़े चार मुख्य मद्दे थे, जो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के भी विचार है, इन्हीं मुद्दों के आधार पर राजस्थान सरकार ने प्रदेश में लोक कल्याणकारी कार्य किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार ने जो जन कल्याणकारी कार्य किए, लोकहित में कानून पारित किए, सामाजिक सुरक्षा का कार्य किया उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि बारां में आयोजित जनसभा प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत है। उन्होंने कहा कि आज की जनसभा का मकसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमण्डल के सदस्य एवं भाजपा के 25 सांसद द्वारा प्रदेश की जनता के साथ जो वादाखिलाफी की गई उसे उजागर करना है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूर्ववर्ती सरकार ने बनायी थी, जिसके तहत तेरह जिलोंं को पेयजल के साथ दो लाख हैक्टेयर सिंचित भूमि मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की चम्बल, कालीसिंध तथा पार्वती नदी का पानी बह जाता है उसे बचाने के लिए यह परियोजना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जिद पर अड़ी है जबकि 16 राष्ट्रीय परियोजनाएं बनी है तो 17वीं क्यों नहीं बन सकती। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत 53 बांध जुडेंग़े तथा जयपुर के रामगढ़ बांध को भी इस परियोजना से जोडऩे का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को अपना वादा निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी परियोजना से तेरह जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा किंतु भारतीय जनता पार्टी आपसी लड़ाई के कारण इस परियोजना को लटका रही है। उन्होंने कहा कि फासीवादी ताकतें धन-बल व संवैधानिक संस्थाओं ईडी व आईटी का दुरुपयोग कर प्रदेश में माहौल बिगाडऩा चाहती है। उन्होंने कहा कि ज्यूडिसरी दबाव में है, लोकतंत्र को खतरा है, देश को कहां ले जाना है यह जनता को तय करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं, युवाओं, विधवाओं, किसानों, कर्मचारियों, बुजुर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर पूर्व में भी रिफाइनरी जैसी महत्वपूर्ण योजना को बंद किया गया था। जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने के वादे को नहीं निभाकर राजस्थान की जनता के साथ वादाखिलाफी की है जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा की केन्द्र सरकार के विरूद्ध जन-जागरण अभियान की शुरूआत बारां की जनसभा से की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले चुनाव में राजस्थान के तेरह जिलों के निवासियों से वादा किया था कि यदि एनडीए की सरकार केन्द्र में बनी तो ईआरसीपी को राष्टीय परियोजना बनाकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री राजस्थान का होने व 25 सांसद जीतने के बावजूद भाजपा की सरकार ने अपने वादे को भुला दिया जिस कारण 13 जिलों के किसान एवं गरीबों से की गई वादाखिलाफी के कारण कांग्रेस द्वारा जन-जागरण अभियान प्रारम्भ किया गया है।

LEAVE A REPLY