जयपुर। उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में बादशाही मंडी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की प्रतिमा में आंखों से पानी की धारा बह रही है। पुजारी और भक्त यह देख अचंभित है कि हनुमानजी के नेत्रों से अश्रुधारा कैसे बह रही है। भक्तों ने हाथ लगाकर पानी की धारा देखी। यह सूचना जैसे ही लोगों तक पहुंची, वहां हजारों लोगों-भक्तों हुजूम उमड़ पड़ा। हनुमान मंदिर के पुजारी राज भवन पांडेय के मुताबिक, तड़के जैसे ही मंदिर कपाट खोले तो हनुमानजी की प्रतिमा को देखकर दंग रह गया कि प्रतिमा में हनुमानजी की आंख से अश्रुधारा बह रही थी। यह देखकर मंदिर में मौजूद भक्तों को इस बारे में बताया। यह देख हर कोई हाथ जोड़कर हनुमान जी और रामजी के जयकारे लगाने लगे, कोई चमत्कार बता रहा है तो बहुत से अंदेशा भी जताने लगे कि आखिर हनुमानजी की आंखों से अश्रुधारा क्यों बह रही है। कहीं अनिष्ट की आशंका तो नहीं है। हालांकि जैसे यह खबर लोगों को मिली, मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों लोगों की कतारें लगी, पुलिस बुलानी पड़ी। लोग मोबाइल से फोटो लेकर उसे शेयर करने लगे और सेल्फी ले रहे थे। फूलमाला और प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला चल पड़ा। पूरा क्षेत्र रामभक्त हनुमान के जयकारों से गूंज पड़ा।

– जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY