जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता मिशन का प्रचार प्रसार जहां सरकार स्तर पर जमकर किया जा रहा है। वहीं अब लोग भी इस मुहीम में अपनी भागीदारी निभाने से नहीं चूक रहे। तभी तो राजस्थान के झालावाड़ निवासी रामविलास मीना ने अपने भतीजे की शादी के कार्ड में मंगल श्लोकों की जगह पीएम मोदी के स्वच्छता को लेकर दिए गए नारों को जगह दी। नारे भी एक नहीं पूरे 5-5। इसके पीछे रामविलास का मकसद यह है कि देश में आमजन पीएम मोदी के साथ जुटे और देश को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें। रामविलास खुद पंचायत प्रसार एवं स्वच्छता अधिकारी के पद पर कार्यरत है। बता दें हाड़ोती संभाग की प्रथम ओडीएफ पंचायत समिति खानपुर के पहले पायदान पर लाने के मामले रामविलास का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिन्हें जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया गया। 29 अप्रैल को उनके भतीजे पूरीलाल का विवाह होना है। इसको लेकर जो कार्ड छपवाए उसमें स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही बाल विवाह सरीखी कुरीतियों को त्यागने की बात कही गई है। कार्ड में नारों के जरिए शौचालय की मुहीम को आगे बढ़ाने की बात कही गई है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY