जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को एक सनसनीखेज तरीके से लूटरो ने बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया। जिससे दहशत फैल गई। वारदात आदर्श नगर स्थित एसी मार्केट के यूको बैंक में सुबह के समय घटी। बैंक के खुलने के साथ ही बदमाश बैंक में जा घुसे और करीब पौन घंटे तक वारदात को अंजाम देने में लगे रहे।

लूटरों ने बैंक में घुसने के साथ ही पिस्तौल की नोक पर बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इस दौरान लूटरों ने महिला बैंक मैनेजर के जेवर लूटने के साथ ही उसके साथ अभद्रता की। पुलिस ने बताया कि सुबह के समय यूको बैंक की शाखा में एक सफाई कर्मचारी अपना काम रहा था। तभी दो बदमाश एकाएक वहां आ धमके और सफाईकर्मी को बंधक बना लिया। कुछ ही देर में बैंक मैनेजर रजनी भार्गव भी बैंक में आ गई। उसे इस घटना का तनीक भी आभास नहीं था। रजनी भार्गव के अंदर प्रवेश करने के साथ ही एक बदमाश ने पिस्तौल की नोंक पर उन्हें बंधक बनाया और भीतर ले गया।

-जो भी आया बंधक बनाया
इसके बाद एक-एक कर जो भी कर्मचारी और ग्राहक बैंक में आया उसे ही बंधक बनाकर भीतर धकेल दिया। बदमाशों ने बैंक मैनेजर से सेफ में रखे रुपए निकालने के लिए कर्मचारी को कहा और सेफ खुलवा लिया। लूटेरों ने सेफ में रखे 15 लाख रुपए निकाल लिए। इस दौरान मैनेजर रजनी भार्गव के गहने उतरवाए और पर्स में रखे रुपए छिन लिए। साथ ही उसके साथ अभद्रता की। बाद में वे बाइक से भाग निकले।

-सूचना पर कराई नाकाबंदी
इधर बैंक में लूट की घटना को लेकर बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया। खुद पुलिस एकाएक हड़बड़ा गई। आनन फानन में नाकाबंदी कराई गई तो बैंक पहुंचकर वारदात की जानकारी ली। साथ ही कर्मचारियों से पूछताछ की।

LEAVE A REPLY