जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार सुबह जयपुर आ रहे हैं। भाजपा सरकार और पार्टी ने उनके आगमन को देखते हुए सभी तैयारियां कर ली है। भाजपा मुख्यालय को सजाया गया है तो पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधयों के साथ बैठकों, संवाद और दूसरे कार्यक्रमों की रुपरेखा तय कर दी है। शुक्रवार को उनके आगमन पर जयपुर एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय तक आने की भव्य स्वागत की तैयारियां की गई। तीन दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह पार्टी नेता, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी विचारधारा से जुड़े सामाजिक संगठनों से भी मुलाकात करेंगे।
– लेंगे सरकार और पार्टी की रिपोर्ट
तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी ने अमित शाह के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रम तय कर दिए हैं। इसके अलावा वे पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों से संवाद के दौरान वे प्रदेश में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार और मंत्रियों के बारे में कार्यकर्ताओं और जनता की राय जानेंगे। राजस्थान सरकार के कार्यक्रमों और जनता के लिए लागू की गई नीतियों व कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा प्रदेश में सत्ता और संगठन के बीच समन्वय, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के बीच संबंधों और पार्टी के संगठनात्मक कार्यों की पडताल करेंगे। अमित शाह सरकार और संगठन से नाराज चल रहे पार्टी के नेताओं से भी मिल सकते हैं, साथ ही कभी भाजपा के साथ रहे और अभी राजपा से जुड़े डॉ. किरोडी लाल मीना, निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल से भी मुलाकात कर सकते हैं। चर्चा है कि इस मुलाकात के बाद वे फिर से भाजपा का दामन थाम ले। हालांकि किरोडी लाल व हनुमान बेनीवाल पहले ही ऐसी संभावनाओं से इंकार कर चुके हैं।
– यह रहेगा अमित शाह का कार्यक्रम
21 जुलाई को अमित शाह सुबह दस बजे सांगानेर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। पार्टी मुख्यालय तक उनका भव्य स्वागत होगा। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं और कार्यकर्ता वहां उनका अभिनंदन करेंगे। भाजपा मुख्यालय में वे पार्टी पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, पार्टी के अग्रिम संगठनों व इकाईयों के पदाधिकारियों से मुलाकात करके पार्टी व सरकार के बारे में राय जानेंगे। साथ ही पार्टी और सरकार मजबूती से कैसे बढ़ें, इस पर विचार रखेंगे। 22 जुलाई को अमित शाहर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और सभी जिलों के अध्यक्षों व प्रभारियों से मुलाकात करेंगे। वे अलग से सांसदों व एमएलए से भी मिलेंगे। इस दिन वे मीडिया से भी मुखातिब हो सकते हैं। 23 जुलाई को अमित शाह दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी उत्सव समिति, सरकार और निगम बोर्डों के अध्यक्षों, पार्षदों, जिला प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। तीन दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह का जयपुर में दलित परिवार के घर पर भोजन कार्यक्रम भी रहेगा। तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी व सरकार के मंत्री व पदाधिकारी साथ रहेंगे।

LEAVE A REPLY