नई दिल्ली. संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा मंगलवार को 11वें दिन भी बिना किसी कामकाज के स्थगित हो गए। सुबह सत्र शुरू होते ही अडाणी और राहुल के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। लोकसभा में कुछ सांसद वेल में आ गए और स्पीकर के सामने कागज फाड़ कर फेंक दिए। कुछ ने काले कपड़े भी दिखाए। इसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया। इधर, सत्र शुरू होने से पहले मंगलवार सुबह दो बैठकें हुईं। पहली भाजपा संसदीय दल की, दूसरी कांग्रेस और 16 विपक्षी दलों की। भाजपा सांसदों की बैठक सुबह 10 बजे शुरू हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्‌डा, अमित शाह समेत लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद थे। बैठक में नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री को सम्मानित किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री का भाषण हुआ। पीएम ने सांसदों से कहा जैसे-जैसे पार्टी आगे बढ़ेगी, विपक्ष के हमले और तेज होते रहेंगे, इसलिए स्ट्रॉन्ग फाइट के लिए तैयार रहें। कांग्रेस की बैठक में भी शाम 7 बजे लाल किले से टाउन हॉल तक मशाल यात्रा निकालेगी। अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि मोदी ने 15 मई से 15 जून तक सभी सांसदों को अपने क्षेत्र का दौरा करने के लिए कहा है। वे इस दौरान अपने लोकसभा क्षेत्र में साथ ही भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर किसी भी माध्यम से प्रचार करने को कहा है। बैठक में 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर प्लानिंग हुई। पार्टी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल यानी बीआर अंबेडकर की जयंती तक सोशल जस्टिस वीक मनाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में एक बार फिर विपक्ष के सांसदों की सुबह बैठक हुई। इसमें सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई। इस बैठक से शिवसेना उद्धव गुट और ममता बनर्जी की पार्टी नदारद रही। इससे पहले सुबह खड़गे ने कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की थी। मीटिंग में सभी सांसद काले कपड़ों में आए थे। बैठक में तय हुआ कि पार्टी आज शाम को मशाल यात्रा निकालेगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि पार्टी लाल किले से दिल्ली के टाउन हॉल तक आज शाम 7 बजे ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति यात्रा’ निकालेगी। इसमें पार्टी के सभी सांसद और नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे। सत्र शुरू होने के बाद संसद के दोनों सदन हंगामे की वजह से पहले दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। इसके बाद दोबारा सत्र शुरू हुआ तो विपक्ष ने अडाणी के मुद्दे पर फिर से हंगामा शुरू कर दिया। वे सरकार से अडाणी मामले की जांच के लिए जेपीसी की मांग पर अड़े हुए थे। इधर, भाजपा ने भी मोदी पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस से माफी की मांग की। विपक्षी सांसद सेव डेमोक्रेसी के पोस्टर लहराने लगे। कार्रवाई के बीच कुछ सांसदों ने ‘मोदी जी शर्म करो’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद लोकसभा बुधवार 29 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक संसद के मौजूदा बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल से पहले एक-दो दिन में खत्म हो सकता है।

LEAVE A REPLY