जयपुर। राजस्थान के बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद चूरू व नागौर जिले में शांति भंग होने की आशंका बढ़ गई है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन चूरू व नागौर ने इंटरनेट सेवाओं को शुक्रवार शाम 5 बजे से अगले 48 घंटे तक बंद रखने का फैसला लिया है।

पुलिस अधीक्षक चूरू व नागौर से मिली रिपोर्ट के आधार पर दोनों ही जिलों के जिला कलक्टरों ने यह फैसला लिया है। जिला कलक्टर चूरू ललित कुमार गुप्ता ने जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमाओं में तथा जिला कलक्टर नागौर कुमार पाल गौतम एक आदेश जारी कर नागौर जिले के डीडवाना, लाडनू, जसवंतगढ़, मौलासर, खुनखुना, मकराना, परबतसर, पीलवा, कुचामन, नांवा, मारौठ, चितावा व खाटु बड़ी के संपूर्ण क्षेत्र में 2जी/3जी/4जी डेटा, इंटरनेट सेवाएं, एसएमएस, एमएमएस, लैंडलाइन व मोबाइल सेवाओं को बंद कर दिया है। इंटरनेट व मोबाइल सेवाएं बंद होने के बाद क्षेत्र में बिगड़ते माहौल को काबू पाने में प्रशासन काफी हद तक सफल हो पाएगा।

LEAVE A REPLY