Fictitious contractor arrested in Excise scam of Rs 41.40 crore

जयपुर। जयपुर डिस्कॉम में भ्रष्टाचार किस कदर व्याप्त है इसकी एक बानगी आज सामने आई है जहां बारां में आज एसीबी ने ट्रैप कर लेखादिकारी विकास वाल्मिकी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। हमारा देश सारे संसाधान होने के बाद भी क्यों पिछड़ता जा रहा है। उसका भी यह घुसखोरी एक महत्वपूर्ण कारण है।

मगर इन अफसरों के सर पर जूं भी नहीं रैंगती। प्रदेश में बिजली की कितनी किल्लत है और साथ ही बिजली कितनी महंगी है विभाग बिजली से जुड़ी सभी शिकायतों को भी सही समय पर दूर नहीं कर पा रहा है। दूसरी तरफ ऐसे लोग विभाग की साख पर बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बिजली में ठेकेदारी का काम करने वाले परिवादी हेमंत ने एसीबी में रिपोर्ट दी थी कि जयपुर डिस्कॉम बारां में लेखाधिकारी (एओ) 30 लाख का बिल पास करने की एवज में एक लाख रूपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर एसीबी ने अपना जाल बिछाया और और लेखाधिकारी विकास वाल्मिकी को 50 हजार की घूंस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। और गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY