Shiraz-a-romance-of-india
कोलकाता। एक बार फिर से नये अंदाज में पेश की गयी मूक दौर की क्लासिक फिल्म ‘शिराज : ए रोमांस ऑफ इंडिया’ ब्रिटेन/भारत 2017 संस्कृति वर्ष के हिस्से के तौर पर चार भारतीय शहरों में दिखायी जायेगी। 61वें बीएफआई लंदन फिल्म महोत्सव में इसका प्रीमियर किया गया था।
ब्रिटिश काउंसिल और ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट (बीएफआई) ने आज कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच दीर्घकालिक रिश्तों के लिये साल भर चलने वाले आयोजनों के तहत इस फिल्म को दिखाया जायेगा। पुरानी फिल्मों को नये सिरे से बहाल करने के मामले में दुनिया भर में अग्रणी बीएफआई के पास फ्रांज ओस्टन की भारतीय मूक फिल्म के निगेटिव हैं। यह फिल्म 1928 में बनी थी। बीएफआई नेशनल आर्काइव्स की संरक्षण टीम द्वारा बेहद बारीकी से इस फिल्म को फिर से तैयार करने का काम किया गया है। बीएफआईएलएफएफ में 14 अक्तूबर को दिखाये जाने के बाद फिल्म को हैदराबाद, कोलकाता, नयी दिल्ली और मुंबई में दिखाया जायेगा।

LEAVE A REPLY