Elite Miss, Rajasthan, Models, show, talent
Elite Miss, Rajasthan, Models, show, talent

जयपुर। एलीट मिस राजस्थान 2018 के स्टेट आॅडिशंस में होटल हिल्टन में आयोजित इस कार्यक्रम में निशुल्क सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आॅडिशन में 104 मॉडल्स ने पार्टिसिपेट कर जजेज के समक्ष अपना टैलेंट दर्शाया। मॉडल्स ने रैंप पर कैटवॉक की और जजेज के सवालों का जवाब देकर फिनाले राउंड में अपनी जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश की।

एलीट मिस राजस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि जजेज पैनल में शामिल विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों ने पार्टिसिपेटिंग मॉडल्स की कैटवॉक, सेल्फ प्रजेंटेशन, एटीट्यूड, कम्यूनिकेशन स्किल्स आदि की परख की। निर्णायक मंडल में एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जेडी माहेश्वरी, फैशन डिजाइनर आशना वासवानी, रिद्धिमा गोधा, पल्लवी सेठी, सीजलिन सीजर्स सैलून के ओनर एवं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट दीपाली चुघ, मैपल प्रोडक्शंस के डायरेक्टर अजीत सोनी, सांघी क्लासिक के डायरेक्टर पुनीत सांघी के अलावा पिछले एडीशंस में एलीट मिस राजस्थान की खिताब विजेता मॉडल्स दिव्या कासलीवाल, अदिति हुंडिया, सुरभि जोशी, सिमरन पारीक, नुपुर झांकल, सोनाक्षी चानना, चार्वी तान्या दत्ता आदि सम्मिलित थे।

एलीट मिस राजस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गौड़ के अनुसार आॅडिशन का रीजनल राउंड 8 जुलाई को उदयपुर स्थित होटल एम्बीयंस में होगा। स्टेट आॅडिशन का अगला राउंड 15 जुलाई को जयपुर में वैशाली नगर स्थित सीजलिन सीजर्स सैलून में होगा, जिसमें जजेज एलीट मिस राजस्थान के लिए रजिस्टेÑशन करवा चुकी शेष मॉडल्स के टैलेंट को परखेंगे। आॅडिशन में सलेक्ट होने वाली मॉडल्स 29 जुलाई को द फोर्ट में होने वाली ग्रांड फिनाले शो में खिताब जीतने के लिए रैंप पर उतरेंगी।

LEAVE A REPLY