Shiv Sena

नई दिल्ली। ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर बखेड़ा करने वाले प्रमुख राजनीतिक दल अब चुनाव आयोग की चुनौती को स्वीकार करने के मामले में बगले ही झांक रहे हैं। तभी तो ईवीएम के मामले में चुनाव आयोग की चुनौती को स्वीकार करने की हिम्मत राजनीतिक दल नहीं दिखा पा रहे हैं। हालांकि यह बात अलग है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) व सीपीआई (एम) ने चुनाव आयोग की इस चुनौती को स्वीकारा है। फिर भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बसपा सुप्रीमो मायावती सहित कांग्रेस पार्टी इस मामले में अब अपने कदम पीछे ही लेते जान पड़ रहे हैं। राकांपा व सीपीआईएम ने इस मामले में अब आयोग के पास ईवीएम हैक करने को लेकर आवेदन किया है। राजद ने अपना आवेदन ई-मेल के जरिए शाम 5.39 बजे भेजा, जबकि आयोग ने आवेदन स्वीकारने का समय शाम 5 बजे तक ही दिया था। ऐसे में राजद का आवेदन खारिज कर दिया गया। बता दें चुनाव आयोग ने ईवीएम हैक करने को लेकर आवेदन के संबंध में शुक्रवार तक का समय दिया था। लेकिन अधिकांश राजनीतिक दलों ने इस चुनौती को स्वीकार करने के बजाय इसकी प्रक्रिया पर सवाल उठाया व उसमें बदलाव की मांग कर डाली। राकांपा ने इस चुनौती में भाग लेने वाले अपने तीन प्रतिनिधियों के नाम आयोग को दिए हैं। आयोग ने बताया कि राकांपा के आवेदन पर 3 जून की सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मशीनों से छेड़छाड़ से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए पंजाब, यूपी व उत्तराखंड से मशीनें मंगवाई जा रही है। इधर कांग्रेस व आप पार्टी ने आयोग को पत्र लिखकर मशीनों को हैक करने संबंधित प्रक्रिया में ढील देने की मांग की है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY