नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी कम पढ़े-लिखे हैं, इसीलिए चीजों को ठीक ढंग से नहीं समझ पाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने देश को 75 साल में जितना लूटा, उससे ज्यादा तो भाजपा ने 7 साल में देश को लूटा है। ये सभी बातें केजरीवाल ने विधानसभा में कही हैं। उन्होंने इस दौरान अडाणी का मुद्दा भी उठाया। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद मोदी अडाणी को बचाने में लगे हैं। केजरीवाल ने विधानसभा में आगे कहा कि पीएम दोनों हाथों से देश लूट रहे हैं। अगर जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी की जांच हुई तो अडाणी नहीं, मोदी जी डूबेंगे। भाजपा नेता ने बताया मोदी जी ने अपने परिवार वालों, राजनीतिक गुरु, भाइयों के लिए कुछ नहीं किया। अडाणी पर इतने मेहरबान क्यों। दोस्त होते तो अब तक साइड कर दिया होता। मोदी जी हिंडनबर्ग के बाद अडानी को बचाने में लगे हैं। ईपीएफ का पैसा अडाणी को दे रहे हैं। कुछ तो गड़बड़ है। दिल्ली सीएम ने कहा मैंने पूछा कि मोदी जी के आगे-पीछे कोई नहीं, फिर उन्हें पैसे की क्या ज़रूरत? तो इस पर भाजपा नेता ने बताया पैसे की जरूरत नहीं, हवस होती है। जिस दिन अडाणी दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी बना था, उस दिन अडानी नहीं, मोदी दूसरे सबसे अमीर आदमी बने थे। मोदी जी प्रधानमंत्री तो बन गए अब वे दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनना चाहते हैं। केजरीवाल के मुताबिक भाजपा नेता ने बताया कि अडाणी सिर्फ फ्रंट पर है, सारा पैसा मोदी जी का लगा है। अडानी को तो 10-20% कमीशन मिलती है। वो मोदी के मैनेजर हैं। इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि इसलिए मोदी जी जेपीसी की जांच नहीं करवाते, अगर जांच हुई तो अडानी नहीं, मोदी जी डूबेंगे। इससे पहले उन्होंने सोमवार को को कविता सुनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि इस 2014 में जब भाजपा की सरकार आी आई तो एक नई सृष्टि की रचना हुई। इस दौरान मोदी सरकार को सबसे भ्रष्ट और अनपढ़ सरकार बता दिया। विधानसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा दिल्ली में पढ़ी-लिखी सरकार है। केंद्र में एक अनपढ़ सरकार है जिसका नारा है घर-घर नाली घर-घर गैस…जिसकी लाठी उसकी भैंस…बनेगा पकौड़ा बनेगी चाय…स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाए…आम आदमी से मन की बात…अपने भाई से धन की बात…वाह रे शासन तेरा खेल…ईमानदार को हो गई जेल। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार में सारे पढ़े लिखे लोग हैं, लेकिन केंद्र की अशिक्षित सरकार को स्कूल-कॉलेज बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्हें सिर्फ कारोबारियों के साथ पैसों के मामले में बात करने में दिलचस्पी। केजरीवाल ने इस दौरान अडाणी मामले पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ईडी और सीबीआई के मुद्दे को भी उठाया।

LEAVE A REPLY