1 lakh tivar followers of former Chief Minister Ashok Gehlot

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के पत्रकार समाज के आवास, पेंशन आदि मुद्दों को उठाते हुए भाजपा सरकार को कठघरे में खडे किया।। गहलोत ने कहा कि प्रदेश के पत्रकारों के लिए कांग्रेस सरकार ने नायला पत्रकार आवास आवंटन योजना लागू कर जयपुर में लॉटरी तक निकाल दी थी। यह योजना वर्तमान भाजपा सरकार में अटकी हुई है। सरकार इस दिशा में सकारात्मक पहल कर पत्रकारों को आवास उपलब्ध कराये। इसी प्रकार कांग्रेस सरकार द्वारा पत्रकारों के लिये पेन्शन योजना लागू की गयी थी, उसे भी रोक दिया गया है। सरकार इस योजना को फिर से बहाल करे। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार ने 15 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। सरकार ने रोजगार देना तो दूर उल्टे रोजगार मांगने वालों पर लाठियों का वार किया। भाजपा सरकार निराश और हताश इस वर्ग में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए बजट में रोजगार देने की व्यवस्था करे अन्यथा बेरोजगारी भत्तेे का प्रावधान करे।
राज्य कर्मचारियों में बढ़ती निराशा को देखते हुए सातवें वेतन आयोग को लागू करने की उनकी मांग पर तुरन्त विचार किया जाये। रोडवेजकर्मियों को वेतनए पेन्शन एवं अन्य परिलाभ समय पर नहीं मिल रहे हैेए रोडवेज बंद होने के कगार पर हैए राजकीय उपक्रम होने के नाते सरकार को समुचित सहयोग देना चाहिए।

LEAVE A REPLY