किसान जागरण 2 सितम्बर को
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी आगामी 2 सितंबर को जयपुर में अपने राजकीय आवास 380, सिविल लाइन पर ’किसान जागरण’ का आयोजन करेंगे। राज्य की भाजपा सरकार के किसानों की कर्जा माफी, किसान आत्महत्या, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विफलता के खिलाफ किसान जागरण का आयोजन विधानसभा के मानसून सत्र से पहले किया जा रहा है ताकि सरकार पर सदन में सभी किसानों के संपूर्ण कर्जा माफी की घोषणा का दबाव बनाया जा सके।

नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि पिछले साल मानसून सत्र में प्रतिपक्षी विधायकों ने 54 घंटे का धरना देकर किसानों का संपूर्ण कर्जा माफी की मांग की थी। राज्य सरकार ने कर्जा माफी का बाद में एलान तो किया लेकिन इस मुद्दे पर किसानों को छला जा रहा है। सरकार किसान आत्महत्या रोकने, युवाओं को रोजगार देने, महिला उत्पीड़़न पर अंकुश जैसे बड़े मुद्दों पर भी विफल रही है।

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजेे सरकारी खर्चे पर गौरव यात्रा निकाल रही है जो कि प्रदेश की जनता के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है। इसलिये 2 सितंबर को ’किसान जागरण’ के जरिये सरकार को उसकी वादाखिलाफी पर धिक्कारा जाएगा। डूडी ने कहा कि ’किसान जागरण’ में प्रदेश भर से किसान भाग लेंगे। ’किसान जागरण’ प्रातः 10 बजे शुरू होगा। ’किसान जागरण’ में कांग्रेस से जुड़े किसान वर्ग के प्रतिनिधियों सहित प्रमुख कांग्रेस नेता एवं विधायक दल के सदस्य भी भाग लेंगे। इस अवसर पर राज्य सरकार की विफलताओं को प्रदेश के गांव-ढ़ाणी तक पहुंचाने का किसानों द्वारा संकल्प लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY