– 15 फीसदी तक बढ़ाई दरें
जयपुर. जयपुर-दिल्ली आना जाना अब महंगा हो जाएगा। यहां बाइपास पर भले ही टोल अवधि पूरी हो गई हो, लेकिन नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया इस पर टोल वसूली बंद नहीं कर रहा। आज रात 12 बजे से इस बाइपास पर टोल की दरों को 15 फीसदी तक बढ़ा दिया जाएगा। इसके बाद अगर कोई कार चालक जयपुर से दिल्ली जाता है तो उसे पहले के मुकाबले 25 रुपए ज्यादा टोल टैक्स के देने पड़ेंगे। दरअसल, जयपुर-दिल्ली बाइपास बिल्ट ऑपरेट एण्ड ट्रांसफर (बीओटी) आधार पर बनाया गया था। जयपुर से गुड़गांव तक बनाए गए इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 3678 करोड़ रुपए आई थी। जयपुर-गुड़गांव हाइवे पर 225 किलोमीटर लम्बाई की इस टोल रोड पर 3 जगह टोल टैक्स वसूला जाता है। शाहजहांपुर, मनोहपुर और दौलतपुरा में पिंकसिटी एक्सप्रेस प्रा.लि. टोल टैक्स वसूल करती थी। इस कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट पिछले महीने 31 मई को खत्म हो गया, जिसके बाद एनएचएआई ने अपने स्तर पर वसूली शुरू कर दी। इस हाइवे पर तीनों टोल बूथों पर साल अप्रैल 2009 से साल दिसंबर 2021 तक 6384 करोड़ रुपए से ज्यादा की टोल वसूली हो चुकी है, जो प्रोजेक्ट पर आई कुल लागत का दोगुना है। जयपुर से दिल्ली जाने वाले कार चालक को 285 रुपए का टोल 3 जगह (मनोहरपुर, शाहजहांपुर और गुड़गांव) देना पड़ता है, लेकिन आज रात 12 बजे से ये राशि बढ़कर अब 310 रुपए हो जाएगी। मनोहरपुर टोल पर 10 रुपए और शाहजहांपुर टोल पर 15 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे। इसी तरह अगर कोई कार चालक जयपुर से दिल्ली वाया सी-जोन बाइपास (दौलतपुरा) होकर जाता है तो उसे 375 रुपए देने पड़ेंगे। इस दौरान इसे चार जगह टोल टैक्स देना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY