24 companies to invest Rs 60,000 crore in JNPT SEZ: Gadkari

मुंबई। केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि 24 कंपनियों ने देश के सबसे बड़े कंटेनर बंदरगाह जेएनपीटी के साथ लगे विशेष आर्थिक क्षेत्र :सेज: में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।गडकरी ने मनीकंट्रोल और फ्री प्रेस जर्नल की ओर से आज सुबह यहां आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि 24 कंपनियों ने पहले ही जेएनपीटी सेज में उद्यम लगाने की पेशकश की है। ये कंपनियां इसका इस्तेमाल निर्यात के लिए करेंगी। उन्होंने कहा कि इससे 60,000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और 1.25 से 1.50 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई, 2014 में सत्ता संभालने के कुछ महीने बाद इस सुविधा का शिलान्यास किया था।

सरकार इससे 1.50 लाख रोजगार के अवसरों के सृजन का लक्ष्य लेकर चल रही है। गडकरी ने बताया कि एक कंपनी ने ‘हलफनामा’ देकर कहा है कि वह अकेले 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 40,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। हालांकि, गडकरी ने कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया। मंत्री का यह बयान मीडिया की उन खबरों के बाद आया है कि ताइवान की अनुबंध पर विनिर्माण करने वाली फॉक्सकॉन निवेश करने वाली एक कंपनी हो सकती है। इससे मोबाइल हैंडसेट विनिर्माण के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

LEAVE A REPLY