नई दिल्ली। अगर आप बीयर प्रेमी है और बीयर को उस तरह देखना चाहते हैं जैसे नदी में जल कलकल बहता रहा है तो आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जर्मनी के वैकेन ओपन एयर हार्डरॉक फेस्टिवल में बेझिझक चले जाइए। वहां आपका स्वागत किया जाएगा। अगस्त माह में होने वाले इस फेस्टिवल के लिए जमीन के नीचे एक सात किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जा रही है। जिसमें होकर बीयर बहेगी। जमीन के नीचे पाइप लाइन बिछाने से उनसे खेतों में होने वाले नुकसान व ट्रकों के खर्च से निजात मिलेगी। इस आयोजन से जुड़े आयोजकों ने दावा किया कि यह फेस्टिवल पूरी तरह ईको फ्रेडली होगा। लाइन को इस तरह से बिछाया गया है कि 14 इंच के पाइप से बीयर इस रफ्तार से बहेगी कि महज 6 सेंकड के भीतर 6 गिलास भर जाएंगे। बता दें वैकेन ओपन एयर हार्डरॉक फेस्टिवल विश्व के सबसे बड़े हेवी मेटल म्यूजिक इवेंट्स में से एक है। इस फेस्टिवल में एलिस कूपर, मेगाडेथ व ट्रिवियम सरीखे मशहूर बैंड व सितारे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। जर्मनी के श्लेजविंग-हॉल्स्टाइन के एक गांव में होगा, जहां महज 1850 लोग ही रहते हैं। 3 से 5 अगस्त होने वाले इस आयोजन में 150 म्यूजिक बैंड शामिल होंगे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY