महाराणा प्रताप जयंती
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने महाराणा प्रताप जयंती (28 मई) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
राजे ने अपने संदेश में कहा कि वीर शिरोमणि प्रताप ने स्वाभिमान और मातृभूमि की रक्षा के लिए सभी सुखों का त्याग किया। वे राजस्थान के वीर योद्धा थे, जिनसे हम संघर्ष और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा ले सकते हैं। उन्होंने जीवन में ढ़ेरों कठिनाइयों के बावजूद कभी हार नहीं मानी और अपनी आन-बान-शान के लिए अन्तिम समय तक डटे रहे। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे महाराणा प्रताप के कदमों पर चलते हुए देश-प्रदेश के विकास के लिए समर्पित होकर काम करें। उन्होंने कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व प्रदेश और देश को समृद्धि एवं विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए आज की पीढ़ी के आदर्श हैं।

LEAVE A REPLY