jaipur. श्री नागर पंचायती डेरा चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर की ओर से बुधवार को स्वतन्त्रता दिवस व प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन धूमधाम से मनाया जाएगा। नाहरगढ़ रोड बोरडी का कुआ रास्ता स्थित हाटकेश्वर मन्दिर में यह कार्यक्रम प्रात: 10 बजे ट्रस्ट के संरक्षक न्याय मूर्ति विनोद शंकर दवे और प्रबन्ध ट्रस्टी महेंद्र कुमार नगर द्वारा झंडारोहण के साथ शुुरू होगा।
नागर समाज प्रबंध कार्यकारिणी के सचिव अजय नागर ने बताया कि झंडारोहण के बाद प्रात: 11 बजे तक परिचय सम्मेलन के प्रतिभागियों का पंजीकरण होगा और उसके बाद बाबा हाटकेश्वर की पूजा अर्चना के बाद परिचय सम्मेलन की विधिवत शुरुआत की जाएगी। परिचय सम्मेलन में देश भर से आये अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। सम्मेलन में उपस्थित सभी प्रतिभागी युवक-युवतियां अपना अपना परिचय देंगे।
सहायक सचिव हरीश नागर ने बताया कि परिचय सम्मेलन के बाद समाज के वयोवृद्ध, भामाशाह एवं प्रतिभाशाली सदस्यों या उनके परिजनों का समाज की तरफ से सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा स्व. अनुभव स्मृति आर्थिक सहायता राशि वितरण और 10वी, 12वी, कॉलेज और उच्च अध्ययनरत प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पारितोषित एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित जाएगा।