manikarnika

मुंबई। आजकल बॉलीवुड में अधिकतर फिल्में बॉयोपिक या पिरियड फिल्में बन रही है। जिन्हें लेकर काफी बवाल मचता है और फिल्म को फ्री की पब्लिसिटी मिल जाती है और अब तो ऐसा लगता है यह सब सोची-विचार कर किया गया पब्लिसीटी स्टंट है। खैर जो भी हो मगर मणिकर्णिका के लिए राहत की खबर आई है। जी हां हाल ही में एक याचिकाकर्ता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में लिखा कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिस कारण फिल्म से ऐसे सीन हटाए जाएं जोकि आपत्तिजनक हों।

इस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि फिल्म 25 जनवरी को ही रिलीज होगी। बता दें फिल्म ‘मणिकर्णिका’ 25 जनवरी को रिलीज किए जाने के लिए तैयार है। खबरों के मुताबिक फिल्म को 50 देशों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY