नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का मानना है कि देश को अब पीएम मोदी के तौर पर एक ठेकेदार मिल गया है। जो हर समाज के सुख-दु:ख में भागीदार बन रहा है। वह फैसले ले रहा है जो देश के लिए आवश्यक है।

दरअसल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी पर सुलभ इंटरनेशनल प्रमुख बिंदेश्वरी पाठक द्वारा लिखी गई पुस्तक द मेकिंग ऑफ ए लेजेंड का विमोचन किया था। यह पुस्तक पीएम मोदी के सफर को बयां करती है।

पुस्तक के विमोचन के बाद भागवत ने कहा कि हर समाज को एक ठेकेदार की जरुरत होती है। जो उसके सुख-दु:ख को समझ सके। आज समाज को एक ठेकेदार मिल गया है। वह देश के लिए जरुरी फैसले ले रहा है। लेकिन हर चीज की जिम्मेदारी हमें उसके मत्थे नहीं छोडऩी चाहिए और ठीक भी नहीं है। एक स्वयंसेवक से सीएम और फिर पीएम बनने तक का उनका सफर गौरवांवित भरा रहा है। मोदी किसी भी चीज को असंभव नहीं मानते। उनका नेतृत्व देशक ेलिए आशा की किरण है। वे सादगी पसंद है। देश का कल्याण निजी पंसद और ना-पंसद से ऊपर है।

LEAVE A REPLY