local body elections

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के दो दर्जन से अधिक उम्मीदवारों की जीत को पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में शानदार दस्तक बताया है। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आज उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय के घोषित चुनाव परिणाम के हवाले से बताया कि राज्य में पार्टी के अब तक 2 नगर पालिका अध्यक्ष और 28 पार्षद एवं सभासदों को जीत मिली है। सिंह ने ट्वीट कर कहा ‘‘उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की “चुनावी जीत” की शुरुआत हो चुकी है जय हिंद।’’

इसके जवाब में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि इस शानदार शुरुआत के लिए उत्तर प्रदेश में आप की टीम और राज्य की जनता को बधाई। उन्होंने कहा ‘‘अब पूरी लगन से जनता की सेवा करनी है और जनता के साथ मिलकर काम करना है, जनता का दिल जीतना है।’’ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के अब तक घोषित चुनाव परिणामों में आप को राज्य के विभिन्न जिलों में निगम पार्षद और सभासद के 28 और नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों को विजय घोषित किया गया है।

इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने भी उत्तर प्रदेश में आप प्रत्याशियों की जीत को उत्साहजनक बताया। विश्वास ने निगम चुनाव में भाजपा की जीत और बसपा के मुख्य विपक्षी दल बनने पर दोनों दलों को बधाई देते हुये कहा ‘‘विजयी भाजपा और विपक्ष में आई बसपा को बधाई, भाई संजय सिंह के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं, नेताओं, दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों ने रैलियों-रोड शो के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश में जो दिन-रात प्रचार किया, उसके लिए साधुवाद। हम एक क़दम आगे बढ़े।’’ सिंह ने बताया कि अब तक घोषित चुनाव परिणाम के मुताबिक स्थानीय निकाय चुनाव में आप के तीन उम्मीदवार प्रतापगढ़ और दो दो उम्मीदवार हापुड़ और रायबरेली सहित दर्जन भर से अधिक प्रत्याशी जीते हैं। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर आप के दो उम्मीदवार जीते हैं।

LEAVE A REPLY