जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की हृदयस्थली के बीचोंबीच बड़ी चौपड़ पर स्थापित प्राचीन गौरीशंकर महादेव मंदिर को मूल स्थान पर ही स्थापित करने के मामले में मंगलवार को धरोहर बचाओ समिति सहित अन्य विभिन्न हिंदू संगठनों ने गर्भस्थान की पूजा अर्चना कर संकल्प लिया।

समिति संरक्षक भारत शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा अवैध रुप से तोड़े गए प्राचीन गौरीशंकर महादेव मंदिर को माणक चौक स्कूल के पीछे देवस्थान विभाग की जमीन पर स्थापित कर दिया। जबकि सीएम एवं अन्य मंत्रियों ने इस मंदिर को प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्वरुप माना व उसको मूलस्थान पर स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके बाद भी उसे 8 माह तक भगोने में रखा और अन्यंत्र स्थान पर स्थापित कर दिया। जो देवों के अपमान के साथ हिंदूओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। सरकार हमारे वेद शास्त्रों का अपमान कर रही है। इस दौरान सभी संगठनों के कार्यकर्ता छोटी चौपड़ स्थित प्राचीन रोजगारेश्वर महादेव पर शीश नवाकर रैली के रुप में बड़ी चौपड़ स्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर के गर्भस्थान पर पहुंचे। साथ ही मंदिर को पुन: मूलस्थान पर ही स्थापित करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर सरकार को चेतावनी दी कि यदि गौरीशंकर महादेव मंदिर को मूल स्थान पर स्थापित नहीं किया गया तो सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस अवसर पर भारतीय युवा शक्ति संघ के नीतेश मिश्रा, सुंदर कश्यप, मुकुल शर्मा, भारतीय हिंदू सेना के योगेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY