actress-priya-prakashs
actress-priya-prakashs

जयपुर। अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियार के नैन मटकों पर फिल्माए गए चर्चिच गाने माणिक्य मलराय पूर्वी को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि अगली सुनवाई तक प्रिया वारियार और उनकी फिल्म पर कोई कार्रवाई नहीं की जाए। प्रिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिए हैं। प्रिया ने याचिका में कहा कि इस गाने को लेकर शिकायतें की गई है।

सरकार और पुलिस गाने को लेकर कोई कार्रवाई कर सकते हैं। इस पर रोक लगाई जाए। प्रारंभिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि इस गाने को लेकर मुस्लिम संगठनों की तरफ से गहरी आपत्ति आई है। इस गाने को मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया है। हैदराबाद, तेलंगाना, मुम्बई व दूसरे स्थानों पर प्रिया के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है। प्रिया ने याचिका में बताया कि विरोध करने वालों ने गाने का गलत मतलब निकाला है।

इस गाने में पैगम्बर मोहम्मद साहब और उनकी पहली पत्नी के बीच प्रेम की भावनाओं को दर्शाया गया है। इस गाने को केरल का मुस्लिम समुदाय चालीस साल से गुनगुना रहा है। गाने में किसी की भावनाएं आहत नहीं की गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने वालों का कहना था कि गाने में मुस्लिम धर्म की भावनाएं आहत हुई है। इस गाने को हटाया जाए।

LEAVE A REPLY