Akshay Kumar's movie 'Gold' is not a biopic of a hockey player: producer

मुंबई। निर्माता रितेश सिधवानी ने मीडिया में आई खबरों के विपरीत कहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के जीवन पर बनी बायोपिक नहीं है। ऐसी खबरें थी कि यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के जीवन पर बनी है और कुमार इस फिल्म में सिंह की भूमिका में हैं। सिंह स्वतंत्र भारत में साल 1948 में पहला ओलंपिक मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। सिधवानी ने साफ किया है कि उनकी आने वाली फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है लेकिन बायोपिक नहीं है। इस फिल्म के सह-निर्माता फरहान अख्तर हैं।

उन्होंने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘ यह एक बायोपिक नहीं है। यह पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी है लेकिन यह साल 1933-48 के बीच भारत, उस वक्त के खेलों…हॉकी के बारे में है। यह किसी भी किरदार पर आधारित नहीं है।’ सिधवानी ने कहा, ‘ हमने इसकी कहानी वास्तविक घटनाओं के बीच रखी है इसलिए प्राय: लोग यह मान लेते हैं कि यह बायोपिक है। फिल्म एक ऐसे समय की बात करती है जब हमें आजादी मिली थी और खेल के साथ (प्राथमिक तौर पर हॉकी) क्या हुआ था। यह किसी वास्तविक किरदार पर आधारित नहीं है और अक्षय कुमार इसमें हॉकी भी नहीं खेल रहे हैं। वह मैनेजर का किरदार निभा रहे हैं।’

LEAVE A REPLY