Australia lift England by 240 runs

पर्थ। आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पहले सत्र में कप्तान स्टीवन स्मिथ सहित तीन विकेट गंवाएं लेकिन लंच तक अपनी बढ़त को 240 रन पर पहुंचाकर मैच पर शिकंजा कस दिया। आस्ट्रेलिया ने लंच तक सात विकेट पर 643 रन बना लिए हैं। टिम पेन 41 जबकि पैट कमिंस 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 403 रन पर सिमट गई थी। स्मिथ (239) ने दिन की शुरुआत 229 रन से की और मात्र 10 रन और बनाने के बाद जेम्स एंडरसन की गेंद पर पगबाधा हो गए। मैदानी अंपायर क्रिस गफाने ने स्मिथ को नाटआउट दिया था लेकिन रैफरल पर तीसरे अंपायर ने उनके फैसले को पलट दिया। स्मिथ ने 399 गेंद का सामना करते हुए 30 चौके और एक छक्का मारा।

कुछ मिनट बाद कल के दूसरे नाबाद बल्लेबाज मिशेल मार्श भी एंडरसन की गेंद पर पगबाधा हो गए। वह अपने कल के स्कोर 181 रन में कोई इजाफा नहीं कर पाए। मार्श ने 236 गेंद की अपनी पारी में 29 चौके जड़े। उन्होंने कप्तान स्मिथ के साथ पांचवें विकेट के लिए 301 रन जोड़े। मिशेल स्टार्क भी एक रन बनाने के बाद रन आउट हुए जिससे आस्ट्रेलिया ने 12 रन पर तीन विकेट गंवाए। पेन और कमिंस ने हालांकि इसके बाद लंच तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा।

LEAVE A REPLY