जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान की महत्ता अब लोगों को समझ में आने लगी है। तभी तो भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में इसका असर देखने को मिला। जहां एक स्थानीय पार्षद ने सार्वजनिक शौचालय पर ताला जड़ा तो लोगों को रोष फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने न केवल पार्षद को खरी खोटी सुनाई। वरन वे पार्षद पर चप्पल लेकर टूट पड़े और देखते ही देखते पार्षद की चप्पल से पिटाई कर दी।

-पार्षद ने जड़ दिया था ताला
दरअसल मामला बयाना के पठानपाड़ा स्थित वार्ड नम्बर 3 का है। जहां लोगों की सुविधा के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया। इस शौचालय का उपयोग वार्ड 3 के लोगों के साथ वार्ड 4 के लोग व राहगीर भी करते हैं। लेकिन वार्ड 3 के भाजपा पार्षद दिनेश कोली ने इस पर ताला जड़ दिया। जब लोगों ने पार्षद को इसका उल्हाना दिया तो पार्षद जनता से उलझ पड़े। लोगों ने पार्षद से ताला खोलने की बात कही, तभी मामला बिगड़ा तो लोगों ने पार्षद को खरी खरी सुना डाली।

इसी दौरान पार्षद के तेवर गर्म हुए महिलाओं के साथ अन्य लोग हाथों में चप्पल लेकर पार्षद पर टूट पड़े और उनकी चप्पल से धुनाई कर दी। इस दौरान खुद पार्षद भी हाथों में चप्पल उठाए हुए नजर आए। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और शांति भंग के आरोप में खुद पार्षद को ही धर लिया।

LEAVE A REPLY