जयपुर.लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी बीजेपी अपने स्थापना दिवस को भी जनता के बीच में जाकर मनाने की प्लानिंग कर रही हैं। ऐसा करके बीजेपी लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से संपर्क साधेगी। इसके लिए बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस के दिन हर घर पर बीजेपी का झंडा और ‘मैं मोदी का परिवार’ और ‘कमल के फूल’ का स्टीकर लगाने का टास्क दिया है। 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस आ रहा हैं। इस दिन बीजेपी एक दिवसीय संपर्क अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव भी आ रहा है, ऐसे में इस दिन हमारा कार्यकर्ता एक-एक घर में जाकर बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करने का काम भी करेगा। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने कहा कि इस बार हम स्थापना दिवस को एक अभियान के रूप में मना रहे हैं। इस एक दिवसीय अभियान में बीजेपी कार्यकर्ता हर तक पहुंचेगा। इसकी जिम्मेदारी हमने बूथ कार्यकर्ताओं की टीम को दी हैं। यह टीम स्थापना दिवस के दिन सुबह से ही बूथ में आने वाले मतदाताओं के घर जाएगी। उनकी इच्छा से उनके घर पर बीजेपी का झंडा लगाएगी। उनके घर पर ‘मैं मोदी का परिवार’ और ‘कमल के फूल’ का स्टीकर लगाएगी। इसके साथ ही पिछले 10 वर्षों में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों औऱ राजस्थान सरकार के साढ़े 3 महीनों में किए गए कामों की जानकारी भी उनसे साझा करेगी। वहीं, इन कामों का एक पत्रक पार्टी ने तैयार करवाया हैं। जिसे भी वो मतदाताओं को देगी। इस तरह से हम स्थापना दिवस पर एक दिवसीय अभियान के जरिए हर घर तक संपर्क करेंगे। दरअसल जनता पार्टी से अलग होने के बाद बीजेपी का गठन 6 अप्रेल 1980 को दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में किया गया। जिसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी निर्वाचित हुए। हालांकि बीजेपी की स्थापना 1980 में हुई थी। लेकिन इसका इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा हुआ हैं। जनसंघ की स्थापना 21 अक्टूबर 1951 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में दिल्ली के राघोमल आर्य कन्या उच्च विद्यालय में हुई। बाद में 1 मई 1977 को जनसंघ का विलय जनता पार्टी में कर दिया गया।

लेकिन कुछ सालों में ही अंतविर्रोध के चलते जनसंघ से संबद्ध रखने वाले सदस्यों ने जनता पार्टी से अलग होकर 6 अप्रेल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की।

LEAVE A REPLY