Golfer Jyoti Randhawa, hunting, arrest
Golfer Jyoti Randhawa, hunting, arrest

जयपुर। भारत के इंटरनेशनल गोल्फर ज्योति रंधावा यूपी के कतर्निया सेंचुरी में शिकार करने के आरोप में पकड़े गए हैं। वन विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ा है। एक राइफल भी बरामद की है। दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कतर्निया घाट में वन विभाग की टीम ने ज्योति रंधावा को शिकार करते हुए देखा। टीम ने उन्हें मौके पर पकड़ा। तलाशी में उनकी कार में जंगली सांभर और मुर्गे की खाल मिली है। राइफल भी बरामद की गई है।

रंधावा का पास ही खडीया गांव में फार्म हाउस है। वे यहां ठहरे हुए थे। बुधवार सुबह शिकार करके वे फार्म हाउस लौट रहे थे। शिकार करते हुए वनकर्मियों ने पकड़ लिया। बाद में सूचना पर पहुंची एसपीटीएफ फोर्स उन्हें पकड़कर ले गई। उनसे पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY