We got under pressure after losing three wickets early: Saturn

पुणे। न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने कहा कि शुरू में तीन विकेट जल्दी गंवाने से उनकी टीम भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दबाव में आ गयी और बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को पवेलियन भेजा जिसमें सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो और कप्तान केन विलियम्सन पहले 10 ओवर के अंदर सस्ते में आउट हो गये।

बायें हाथ के स्पिनर ने बीती रात यहां मैच खत्म होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह थोड़ा निराशाजनक है। मुझे लगता है कि श्रेय भारत को दिया जाना चाहिए जिन्होंने शुरू में अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में ला दिया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप पहले बल्लेाजी कर रहे हो तो शुरू के 10 ओवर में तीन विकेट गंवाना आदर्श नहीं है। ’’ भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर की और अब इसका फैसला कानपुर में 29 अक्तूबर को होने वाले मुकाबले से होगा। भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (68) और दिनेश कार्तिक (64) ने शानदार अर्धशतक जड़े जिससे भारत ने बिना किसी परेशानी के जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।सैंटनर ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि 230 रन का स्कोर थोड़ा कम था और फिर उन्होंने जैसी बल्लेबाजी की, उससे उन्होंने मैच हमसे छीन लिया। शिखर धवन काफी बढ़िया खेले और दिनेश कार्तिक के साथ मैच खत्म किया। ’’

LEAVE A REPLY