Srikanth, Sindhu make room in second round of French Open

पेरिस। खिताब के दावेदार किदाम्बी श्रीकांत और पीवी सिंधू ने पहली बाधा पार कर 325,000 डालर ईनामी राशि के फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के दूसरे दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत ने पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर में सत्र का तीसरा खिताब अपने नाम किया था। उनके प्रतिद्वंद्वी जर्मनी के फैबियन रोथ शुरूआती गेम में 0-3 से पिछड़ने के बाद रिटायर होने का फैसला किया। दुनिया के आठवें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी का सामना अब हांगकांग के वोंग विंग कि विन्सेंट से होगा जिन्हें उन्होंने खिताब के लिये पिछले हफ्ते फाइनल में मात दी थी।

सिंधू भी इस सत्र में दो खिताब और विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक से अच्छी फार्म में हैं, उन्होंने स्पेन की बिट्रीज कोरालेस को 21-19 21-18 से हराया और अब उनकी भिड़ंत जापान की सयाका ताकाहाशी से होगी। सत्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी ने 30 मिनट में फ्रांस के बास्टियान केरसौडी और जुलियन माइयो को 21-12 21-14 से शिकस्त दी। अब उनका सामना मैड्स कोनराड-पीटरसन और मैड्स पिएलर कोल्डिंग की डेनमार्क की छठी वरीय जोड़ी से होगा।

LEAVE A REPLY