मैराथन – 15000 से ज्यादा लोग हुए शामिल, स्वस्थ्य के साथ सामाजिक संदेश भी दिए

जयपुर. रविवार को गुलाबी नगरी दौड़ पड़ी। अवसर था पिंकसिटी मैराथन में 21, 10 और 5 किलोमीटर की दौड़ का। शहर में पहली बार हॉफ मैराथन (21 किमी) के लिए 1200 से ज्यादा रनर्स जुटे। इंडियन आर्मी, जयपुर पुलिस के जवान-अफसर्स के अलावा देश-दुनिया से आए रनर्स ने मैराथन फिनिंस की। अलसुबह 6.30 बजे ब्रिगेडियर अजीत सिंह, रनिंग मेंटोर सुनीता गोदारा, इवेंट एम्बेस्डर राज वदगामा, रेस डायरेक्टर रूप बेताला, आईसीएसआई के वाइस प्रेसीडेंट श्याम अग्रवाल, मॉडल जितेश ठाकुर ने एलीट, आर्मी और जयपुर पुलिस के रनर्स को फ्लैग दिखाकर मैराथन को रवाना किया। सुबह 6.45 बजे अन्य रनर्स, 7 बजे 10 किमी के रनर्स और 8 बजे 5 किमी में भाग लेने वाले दौड़े। मैराथन में बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी रही। 15 हजार से ज्यादा लोगों ने 5 किमी की रन में भाग लिया। ये सभी बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत, पेड़ लगाओ का संदेश लेकर दौड़े। जयपुर कैंट से आए आर्मी बैंड की धुनों का रनर्स ने खूब आनंद लिया। आर्मी बैंड अपनी फुल गेटअप व रंगबिरंगी पोशाकों में थे। उनके साथ सेल्फी लेने के लिए रनर्स में होड़ लगी रही। मैराथन को लेकर हर उम्र और हर वर्ग में उत्साह रहा। बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं, पुरुष और वृद्धों ने मैराथन में भाग लिया।

LEAVE A REPLY