जयपुर। राजधानी जयपुर के एक नामचीन शिक्षण संस्थान के सुरक्षा गार्ड ने शनिवार देर रात सेल्फी ले रहे इंजीनियरिंग छात्रों से विवाद होनों पर दनादन गोलियां दागी। तीन इंजीनियरिंग छात्रों को गोलियां लगी। तीनों छात्र मालवीय नगर के अपेक्स हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती है और उनकी हालात गंभीर बताई जा रही है। घायल छात्रों के परिजनों व मित्रों के मुताबिक एक छात्र की आंख में गोली लगी है। उसकी आंख खराब हो चुकी है। साथ ही एक छात्र की आंत फट गई है। तीसरे छात्र की हालात गंभीर है। तीन में से एक छात्र ही होश में है। दो बेहोश है। गोलीकाण्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक छात्र के बयान लिए हैं।goliएक घायल छात्र ने बताया कि वे वीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं। शनिवार रात 11 बजे वे और उनके कुछ दोस्त कॉलेज के बाहर एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। खाना खाने के बाद वे सभी वापस लौट रहे थे तो रास्ते में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के संचालक संदीप बख्शी के बंगले के बाहर से सेल्फी ले रहे थे। बंगले पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने सेल्फी लेने से रोका और वहां से जाने की बात को लेकर विवाद हो गया। जब वे सभी वहां से बाइक पर जा रहे थे तो पीछे से गार्ड ने ताबडतोड गोलियां चलानी शुरु कर दी। गोली लगने से रोहित काबरा व दो अन्य दोस्त बाइक से गिर पड़े। दूसरे छात्रों ने घायल छात्रों को अपेक्स हॉस्पिटल पहुंचाया। मौके पर पुलिस भी पहुंची। होश में चल रहे एक छात्र के पर्चा बयान लिए। गोली चलाने वाले सुरक्षा गार्ड भी फरार बताया जा रहा है। हालांकि इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस के आला अफसर मौके पर नहीं पहुंचे। उधर, इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र भी अपेक्स जमा होने लगे हैं। वे आरोपियों की गिरफ्तारी मांग कर रहे हैं। वहीं जयपुर शहर कांग्रेस पूर्व महासचिव पंकज शर्मा काकू ने इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगाया है। निष्पक्ष जांच नहीं होने और गिरफ्तारी नहीं होने पर खौ-नागौरियान थाने और पुलिस के आला अफसरों के कार्यालयों के घेराव की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY