Husband arrested for wife's murder

नयी दिल्ली।अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया था कि कुछ साहूकारों ने उसकी पत्नी की हत्या की है, जो उसे (आरोपी को) काफी समय से परेशान भी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में कल तड़के प्रिया मेहरा की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह बंगला साहिब गुरुद्वारे से अपने पति और दो वर्षीय बच्चे के साथ वापस लौट रही थी। उन्होंने बताया कि पीड़िता के पति पंकज मेहरा ने पुलिस को बताया था कि उसने 40 लाख रुपए उधार लिए थे और वह रकम तथा ब्याज (जो लगातार बढ़ता जा रहा था) लौटा नहीं पा रहा था। उन्होंने बताया कि पंकज ने दावा किया था कि साहूकार उसे धमकियां दे रहे थे और उसे ब्याज सहित रकम लौटाने को कह रहे थे।

पुलिस ने जांच के दौरान उसके बयान में विसंगतियां पाईं और उससे पूछताछ शुरू की। उत्तर पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मिलिंद डुम्बेरे ने बताया कि पंकज ने पूछताछ के दौरान अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने बताया कि पंकज को लगा था कि वह ऐसी कहानी गढ़ कर पुलिस को गुमराह कर लेगा। उन्होंने बताया कि पंकज की प्रिया के अलावा एक और पत्नी भी है। उसका झुकाव उसकी (दूसरी पत्नी की) तरफ अधिक था इसलिए उसने प्रिया को रास्ते से हटाने के बारे में सोचा। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार का पता लगाने के लिए उसको हिरासत में ले लिया है।

LEAVE A REPLY