जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के नोक पर एक ज्वेलर्स से 18 किलो चांदी लूट कर ले जाने का मामला सामने आया है। यह पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। एसआई विमलेश कुमार ने बताया कि मांग्यावास मानसरोवर निवासी घनश्याम सोनी ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी थाना इलाके में स्थित सोहन नगर मांग्यावास में ज्वेलरी की दुकान है। जहां वह रोज की तरह रात दुकान मंगल करने की तैयारी कर रहे था और घर जाने के लिए कार दुकान के पास खड़ी की। दो बैग में चांदी के जेवरात भरे हुए थे, जिन्हें दुकान के शटर के पास रखकर वह बाकी बैग ला रहा था। इसी दौरान बाइक पर दो युवक आए और पिस्तौल के दम पर चांदी के गहनों से भरे बैग लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान दोनों बैगों में 18 किलो चांदी के गहने थे। लिसमें पायजेब, सिक्के, अंगूठी, चुटकी, हाथ के कड़े आदि जेवरात भरे हुए थे। जिसकी बाजार कीमत 12 लाख रुपये है। इधर लूट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई,लेकिन बाइक सवार लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश बदमाशों नजर आए हैं, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही हैं। प्रथम दृष्टया रेकी कर लूट करना लग रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों का रूट चार्ट बनाने के साथ तलाश कर रही है। साथ ही पहचान करते हुए उन्हें पकड़ने के लिए संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश देकर जा रही है।
-चाबी बनाने आए बदमाशों ने चुराए गहने
ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज लगाकर घूम रहे दो व्यक्तियों को घर के अंदर बुलाना महंगा पड़ गया। अलमारी के लॉकर की चाबी बनाते समय नजर बचाकर उसमें रखे सोने के गहने चोरी कर लिए। लॉक के अंदर चाबी टूटने का बहाना बनाकर दोनों आरोपी फरार हो गए। महेश नगर थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि रामनगर विस्तार निवासी सुमित मीना (29) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 28 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे कॉलोनी में दो व्यक्ति साइकिल लेकर घूम रहे थे। ताला-चाबी ठीक करवा लो की आवाज सुनकर उन्हें रोक लिया। अलमारी के लॉकर की चाबी बनाने के लिए घर के अंदर बुला लिया। चाबी बनाते समय सिकलीगर ने नजर बचाकर लॉकर में रखे सोने का मंगलसूत्र, बिछिया, अंगूठी, मांग टीका सहित अन्य गहने चोरी कर लिए। गहने निकालने के बाद अलमारी लॉकर को वापस बंद कर दिया। पीड़ित को बताया कि अलमारी के लॉक के अंदर चाबी टूटकर फंस गई है। करीब आधे घंटे बाद वापस आकर लॉकर खोलने की कहकर वहां से चले गए। काफी इंतजार के बाद भी दोनों नहीं लौटे तो शक हुआ। अगले दिन लॉकर का लॉक तोड़कर देखा तो गहने गायब मिले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY